बहराइच: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों ने जमा किए आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को निकाय चुनाव लडने वाले लोगों ने अपना आवदेन पत्र जमा किया। कांग्रेस नेता अमर नाथ शुक्ल ने बताया कि कांग्रेस भवन में नगर निकाय चुनाव के आवेदको ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई आवेदन विवरण पुस्तिका भर कर जमा की।

अभी तक लगभग 16 वार्डों से तीन दर्जन से अधिक लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु हाईकोर्ट की अधिवक्ता जूही रजा सिद्दिकी ने आवेदन पत्र जमा किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रतिदिन नगर निकाय चुनाव समिति के पदाधिकारीगण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मौजूद रहकर आवेदन पत्र जमा करते हैं तथा आवेदकों को आगामी कार्य योजना से अवगत कराया जायेगा। कार्यालय पर नगर पालिका बहराइच के प्रभारी दिलीप शर्मा, फजल खान, अनिल सिंह, खालिद हिशामी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- आगरा: ट्रक से टकराई एसडीएम की गाड़ी, हुए घायल

संबंधित समाचार