गोंडा : फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो लोगों को बेच दी जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डीआईजी के आदेश पर विक्रेता समेत पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज

अमृत विचार, बाबागंज/ गोंडा धानेपुर थाना क्षेत्र के बगुलही गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपनी दो बीघा जमीन दो अलग-अलग लोगों को बेच दी। जानकारी होने पर जब पहले खरीददार ने इस पर आपत्ति जताई तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। मामले में डीआईजी के आदेश पर विक्रेता समेत पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धन या गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि उन्होंने बगुलही के रहने वाले चेतराम से अपनी पत्नी के नाम 2 बीघा जमीन का बैनामा कराया था। राजेंद्र की पत्नी उमा पांडे के नाम से बैनामा करने के बाद चेतराम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आठ महीने बाद उसी जमीन को एक अन्य व्यक्ति के हाथों बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर राजेंद्र प्रसाद ने चेतराम से मिलकर आपत्ति जताई तो वह मारपीट पर आमादा हो गया।

 इस मामले में राजेंद्र प्रसाद की पत्नी उमा पांडे ने डीआईजी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी उपेद्र अग्रवाल ने धानेपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष धानेपुर ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर चेतराम समेत 5 लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 इटियाथोक बीआरसी स्कूल में चोरी

ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में प्रधानाद्यापक शोभा जैक्सन खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त हस्ताक्षर कर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। दिए गए तहरीर में कहा गया है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र के दोनों कमरों के तालों को चोरों द्वारा तोड़ा गया लेकिन इंटरलॉक होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली।

इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी कमरों और किचन बाथरूम का भी ताला तोड़कर चोरों द्वारा सामानों की चोरी की गई। तहरीर में कहा गया है कि अंदर मौजूद दो गैस सिलेंडर, एक गैस भट्टी, एक टुल्लू पंप, 2 बड़ा भगोना, कराह, परात, तसला, बाल्टी के साथ 2 बोरी चावल, 2 बोरी गेहूं, 2 छत का पंखा चुराने में चोर सफल हुए हैं। तहरीर में कहा गया है कि इसके पूर्व भी यहां दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : आईजीआरएस निस्तारण में शिथिलता पर दो एसडीएम व तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि

 

संबंधित समाचार