FIFA World Cup 2022 : आंखों में आंसू, झुके कंधे…क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक ख्वाब जो रह गया अधूरा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप-2022 में पुर्तगाल का सफर खत्म हो गया है। टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। मैच के बाद के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी भावुक हो गए, फूट-फूट कर रोने लगे और रोते हुए मैदान से बाहर निकले। हर किसी ने देखा और फैन्स का दिल टूट गया। बता दें कि 36 साल के रोनाल्डो का यह आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप था।

स्टेडियम की तरफ से ड्रेसिंग रूम जाते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां पीछे रोशनी है, आगे अंधेरा है और बीच में रोनाल्डो, जो रो रहे हैं और वक्त ढल रहा है। वीडियो में अपने चहेते खिलाड़ी को रोते देख फैंस का भी दिल टूट गया। 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि मैं हमेशा ये सोचता हूं कि मैं साल भर क्या कर सकता हूं। मैं इस टूर्नामेंट को जीतना चाहता हूं। मैं इसके लिए ख्वाब देखता हूं, लेकिन अगर आप मुझे कहेंगे कि मैं कोई और टूर्नामेंट नहीं जीत सकता हूं मैं उसमें भी खुश रहूंगा क्योंकि मैंने अबतक बहुत कुछ जीता है। रिकॉर्ड्स में सबकुछ दर्ज रहेगा, लेकिन हां वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मेरे शेल्फ में बुरी नहीं लगेगी। ये एक सपना है जो मेरा है।'

Image

 

वर्ल्ड कप करियर में आठ गोल
2003 में अपना करियर शुरू करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2006 में पहली बार किसी वर्ल्ड कप में खेले, उन्होंने अपने करियर में कुल पांच वर्ल्ड कप खेले। 2006, 2010, 2014, 2018, 2022 जिनमें कुल 18 मैच में आठ गोल दागे, वह पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। उनके नाम ही लीग फुटबॉल में 700 से ज्यादा गोल का रिकॉर्ड है, लेकिन रोनाल्डो का वर्ल्ड कप का सपना अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : फ्रांस ने तोड़ा इंग्लैंड का फीफा वर्ल्ड कप जीतने का सपना, मनाया जश्न...देखिए वीडियो

संबंधित समाचार