मुरादाबाद : लूट की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, दो बाइक-मोबाइल और तमंचे बरामद
बिजनौर में बैंक और ठाकुद्वारा में ज्वैलरी शॉप को लुटने की थी योजना, नया मुरादाबाद में ले रखा था किराए का मकान
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना मझोला पुलिस ने रविवार को लूट की योजना बनाते 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन तमंचे, तीन चाकू, लूट करने का सामान, चोरी की दो बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक, ये बदमाश बिजनौर में बैंक और ठाकुद्वारा में ज्वैलरी शॉप को लुटने की योजना बना रहे थे। नया मुरादाबाद में किराए का मकान ले रखा है।
ये भी पढ़ें : लक्ष्मीबाई सम्मान कोष : लापरवाही की भेंट चढ़ी योजना, पीड़िताओं को लाभ दिलाने को गंभीरता नहीं दिखा रहे अधिकारी
