छत्तीसगढ़ : बॉलीवुड को भा रहा जशपुर जिला, फिल्म मुनुरैन की शूटिंग शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बताया कि जशपुर जिले के बच्चों का भी फिल्म के लिए ऑडिशन लिया गया। इनमें 3 बच्चियां मुख्य किरदार में हैं और 20 से ज्यादा बच्चों का चयन किया गया है।

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में बस्तर की तरह जशपुर जिले में भी फिल्मों की शूटिंग के लिए खूबसूरत वादियां, जलप्रपात, और एशिया में नंबर दो के प्रसिद्ध गिरजाघर ने बॉलीवुड फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर व कलाकारों को आकर्षित किया है। जशपुर जिले के फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए यहां दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी का कहना है कि छत्तीसगढ़ की उदार फिल्म नीति के कारण ही बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक आकर्षित होकर यहां के विभिन्न खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर शूटिंग करने आने लगे है। 

ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में आठ लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बताया कि जशपुर जिले के बच्चों का भी फिल्म के लिए ऑडिशन लिया गया। इनमें 3 बच्चियां मुख्य किरदार में हैं और 20 से ज्यादा बच्चों का चयन किया गया है। साथ की कार्यशाला के माध्यम से भी फिल्म के संबंध में जानकारी दी जा रही। जशपुर जिले के युवाओं को जिनको फिल्म में जाने की विशेष रूचि है उन बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है और आडिसन के लिए भेजा जा रहा है। 

प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां पंडरापाठ की खूबसूरत जलवायु एवं बहुत ही सुन्दर पर्यटन स्थलों ने यहां हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्म शूटिंग की संभावनाओं को बढ़ा दिया हैं, इसी से प्रभावित होकर फिल्म ‘मुनुरैन’ शूटिंग की टीम ने इसे अच्छी जगह के रूप में चयन किया है। यहां पर फिल्म की शूटिंग करने के लिए अनुमति दे दी गई है। जशपुर में फिल्म की शूटिंग करने के लिए सीआईडी के कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, उषा जाधव, आकांक्षा पिंगले, डारेक्टर अविनाश दास एवं कनिका वर्मा और प्रोड्यूसर अनीस रंजन उपस्थित रहेंगे। 

जशपुर जिले में फिल्मों की शुटिंग होने से स्थानीय लोगों को भी इससे रोजगार उपलब्ध होगा| गौरव द्विवेदी का कहना कि कोई भी फिल्म की शूटिंग किसी जगह होती है तो पूरा यूनिट आता है उनके रहने खाने भोजन एवं अन्य चीजों की जरूरत पड़ती इसका प्रत्यक्ष लाभ यहां के स्थानीय लोगों को मिलेगा साथ ही जिस सीन भिड़ दिखाने की आवश्यकता रहती है तो बहुत ज्यादा मात्रा में लोगों की आवश्यकता पड़ती है इससे जशपुर के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के निधन पर किया शोक व्यक्त 

संबंधित समाचार