जसपुर: इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक सामान की संयुक्त दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

जसपुर बाजार पुलिस चौकी रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह मैरिज हॉल के पास रोशन अली पुत्र शरीफ अहमद की इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स की संयुक्त दुकान है। रविवार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घटना के वक्त मालिक दुकान बंद कर के घर जा चुका था। दुकान से धुंआ उठते देख कर पास के मेडिकल स्टोर तथा देर रात तक दुकान खोलने वाले व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई।

उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दुकान मालिक रोशन अली को दी और दुकान के ताले तोड़कर आग बुझानी शुरू कर दी। शोर-शराबा सुन कर बाजार पुलिस चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इसकी सूचना फायर यूनिट को दी। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग बुझाना शुरू कर दिया। लेकिन तब तक दुकान सारा सामान जल चुका था। फायर ब्रिगेड यूनिट में फायर ब्रिगेड जसपुर के एफएसएसओ महेश चंद्र, संविदा चालक गोपाल प्रसाद, अमरीश कुमार, फायरमैन बालम सिंह, दलवीर सिंह व प्रमोद सिंह शामिल रहे। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में आग लगने से उनका सारा सामान चल कर नष्ट हो गया । जिससे उनका करीब साढ़े 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

संबंधित समाचार