रामपुर: रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण, फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

करीब सवा घंटे तक अधिकारी रहे चौकन्ना, जीएम के जाने के बाद ली राहत

अमृत विचार, रामपुर। रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल अपनी टीम के साथ करीब साढ़े चार बजे  रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसके बाद उन्होंने जंक्शन पर यात्रियों के लिए बने नए फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते पटरियों पर चले काम का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ के आईजी रेक के अधिकारी भी मौजूद रहे। करीब पौने छह बजे वह टीम के साथ रवाना हो  गए।

जाड़े आते ही पटरियां चटकना शुरू हो जाती हैं। जिसके चलते हादसे होने का खतरा बना रहता है। हर सालों में जाड़ों में एक दो बार पटरी चटकने के कारण हादसे हो जाते हैं। उसी को देखते हुए अभी से ही रेलवे के कर्मचारी पटरियों को सही करना शुरूकर दिया है।

ताकि जाड़ों में किसी प्रकार की दिक्कत नही आ सके,अधिकारी भी सक्रिय हो गए है। कुछ रोज पहले मुरादाबाद मंडल में  रेलवे के जनरल मैनेजर का दौरा होने की जानकारी मिलने के बाद सारे रेलवे के अधिकारी एक्टिव हो गए थे।

सोमवार शाम को करीब साढ़े चार बजे जीएम अपनी टीम के साथ ट्रेन से रामपुर पहुंचे। उसके बाद उन्होने पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

उसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म बदलने के लिए बने फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने कई स्थानों पर पटरी को सही करने का काम कर रहे कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। उसके बाद मालगादोम, बुकिंग सहित कई स्थानों का जायजा लेने के बाद करीब पौने छह बजे के बाद वहां आगे के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अधिकारियों में बैचनी रही। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद आजम ने बताया कि रेलवे के जनरल मैनेजर शाम को रामपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई स्थानों का निरीक्षण किया। उसके बाद वह टीम के साथ रवाना हो गए।

संबंधित समाचार