संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों और सीएआर सैनिकों ने विद्रोही गुटों के हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों और मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) के सैनिकों ने एक अस्थायी अड्डे के पास विद्रोही गुटों के गठबंधन के हमले को नाकाम कर दिया है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने दी।

संरा के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को बताया कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के शांतिरक्षकों को एमआईएनयूएससीए के नाम से जाना जाता है। 

उन्होंने बताया कि औका प्रान्त में बम्बारी से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अड्डा के पास खड़े संरा के एक वाहन पर सप्ताहांत के हमले के दौरान कई बार गोलियां चलाई गईं। और दक्षिण-मध्य सीएआर में स्थित है। उन्होंने सीएआर के विद्रोही समूहों के गठबंधन, पैट्रियट्स फॉर चेंज के गठबंधन पर इस हमले का आरोप लगाया। 

ये भी पढ़ें:- ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई वाहनों में लगाई आग

संबंधित समाचार