मेरठ: बहादुर बिटिया रिया को वैश्य समाज ने किया सम्मानित, पुरस्कार राशि भी सौंपी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मोदीनगर की रहने वाली रिया अग्रवाल को मंगलवार को वैश्य समाज सेवा समिति रजि. उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें- मेरठ: मां के आंचल में नवजात की जगह मिले 82 हजार, जन्म से पहले ही कर दिया था बच्चे का सौदा 

लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ गई थी रिया
मोदीनगर निवासी रिया अपनी दादी संतोष के साथ लालकुर्ती में रिश्तेदारी में आ रही थी। बदमाशों ने संतोष से कुंडल लूट लिए थे। जिस पर रिया बदमाशों से भिड़ गई थी। कप्तान ने भी रिया को सम्मानित किया था और शिवपाल यादव ने भी फोन पर रिया का हौंसला बढ़ाया था। 

वैश्य समाज ने किया सम्मानित
प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में बहादुर बिटिया रिया अग्रवाल को समिति ने शॉल एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही पुरस्कार राशि सौंपी। दीपक गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज की बेटी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद के लिए वैश्य समाज सदैव तैयार है। साथ ही मेरठ पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गौरव गर्ग, मुकेश गर्ग, राहुल गुप्ता, ऋषि गर्ग, विनीत गुप्ता, अवनीत बंसल, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दोबारा अतिक्रमण करने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

संबंधित समाचार