कासगंज: सैलरी के रुपए ना देने पर बेटे ने मारी होमगार्ड पिता को गोली, हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। यूपी के कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सैलरी के पैसे न देने पर बेटे ने अपने होमगार्ड पिता को गोली मार दी, इतना ही नहीं अपने पिता को रास्ते से हटाने को लेकर बेटे ने धारदार हथियार से सिर पर वार भी किया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: जीएसटी टीम पहुंचने से बाजारों में अफरा-तफरी, दुकानें बंद 

दिनदहाड़े हुई इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान पुलिस बल सहित मौके पर जिला अस्पताल जा पहुंचे और मामले की जानकारी दी। डॉक्टर्स ने घायल होमगार्ड को हायर सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है।

क्या है मामला ? 
पूरा मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गोस्वामी नगर का है। जहां के रहने वाले होमगार्ड जगदीश गिरि सोरों कोतवाली की चंडौस पुलिस चौकी पर तैनात हैं। आरोप है कि मंगलवार सुबह जब वह ड्यूटी करने पुलिस चौकी जा रहे थे, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे उनके छोटे बेटे पुष्पेंद्र गिरि ने अपने साले और तीन अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उन्हें गोली मार दी।

बड़े बेटे नरेंद्र गिरि का आरोप है कि उसका छोटा भाई पुष्पेंद्र गिरि पिता जगदीश गिरि से उनकी सैलरी के पैसे मांगता था, जब पीड़ित ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने अपने साले और तीन अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया।

दिनदहाड़े हुई इस खौफनाक वारदात की जानकारी मिलने के बाद कासगंज एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायल के  बड़े बेटे से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायल होमगार्ड की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: भतीजे ने की चाचा की हत्या, फैली सनसनी

संबंधित समाचार