कासगंज: भतीजे ने की चाचा की हत्या, फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। सहावर थाना क्षेत्र के गांव बाहपुर में गूलर के पेड़ की टहनी काटने को लेकर चाचा भतीजे के बीच हुए विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक चाचा के भाई ने भतीजे पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

ये भी पढ़ें- कासगंज: जीएसटी टीम पहुंचने से बाजारों में अफरा-तफरी, दुकानें बंद 

गांव बाहपुर निवासी 50 वर्षीय युधिष्ठिर पुत्र तोताराम एवं उनके भतीजे रामगोपाल पुत्र रमेश चंद के बीच बुधवार की देर शाम गूलर के पेड़ की टहनी काटने को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में रामगोपाल ने चाचा युधिष्ठिर को लाठी-डंडों से जमकर पीटा,  जिससे उनके गंभीर चोटें आई। परिवार के अन्य सदस्य युधिष्ठिर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां से गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

इधर सूचना पुलिस को मिली। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। युधिष्ठिर के भाई ने भतीजे के खिलाफ सहावर थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू की है।

नहीं हुई थी शादी 
युधिष्ठिर की शादी नहीं हुई थी। वह अपने अन्य भाइयों के साथ ही रहता था, लेकिन भतीजे से उसका मेल मिलाप कम ही रहता था। भतीजे ने बेरहमी से चाचा को पिटा

पहले भी कलंकित होते रहे हैं रिश्ते 
चाचा की हत्या के बाद रिश्ते कलंकित होने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी रिश्ते कलंकित होते रहे हैं। कभी बाप ने बेटे की हत्या की है तो कभी बेटा और पुत्रवधू पिता की हत्या के आरोपी रह चुके हैं। पिछले एक साल में लगभग छह रिश्ते हत्या से कलंकित हो चुके हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भेजी गई। परिजनों ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम की मांग की। पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई की तहरीर पर भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।- सिद्धार्थ तोमर, इंस्पेक्टर सहावर

ये भी पढ़ें- कासगंज: नौकरी की तलाश में घर से निकले युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला 

 

संबंधित समाचार