कासगंज: जीएसटी टीम पहुंचने से बाजारों में अफरा-तफरी, दुकानें बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। जिले में जीएसटी की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है। भले ही टीम के अधिकारियों का दावा है कि जागरुकता के लिए दुकानों पर पहुंचा जा रहा है, लेकिन जीएसटी की टीम के बाजारों में पहुंचने से व्यापारियों में खलबली मची है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिवारीजनों ने लगाया जाम

बुधवार को पूरा शहर में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। कई बाजारों में दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। कस्बों में भी कार्रवाई का खौफ दिखा है।

पिछले तीन दिनाें से जीएसटी की टीम जिले भर में घूम रही है। पहले पटियाली में जागरुकता की तो यहां खलबली मची रही। फिर मंगलवार को सहावर में जीएसटी की टीम पहुंचने की खबर से बाजार बंद रहे। बुधवार को शहर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

टीम कुछ क्षेत्रों में पहुंची तो व्यापारी दुकानें बंद कर भाग खड़े उठे। पूरे ही बाजार में अफरा तफरी का माहोैल रहा। सोरों गेट, लक्ष्मीगंज क्षेत्र, बिलराम गेट, जामा मस्जिद क्षेत्र, सहावर गेट क्षेत्र में जीएसटी की टीम पहुंची। हालांकि टीम का दावा था कि वे छापामार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बल्कि जागरुकता कर रहे हैं। 

सोरों और अमांपुर में भी बाजार बंद 
जीएसटी की टीम के पहुंचने की सूचना पर कस्बा सोरों और अमांपुर में बाजार बंद रहे। लोग बाजार बंद कर दुकानों के बाहर इधर उधर खड़े रहे और तरह तरह की चर्चाएं कर रहे थे। व्यापारियों में जीएसटी की टीम के पहुंचने का खौफ दिखाई दे रहा था। 

देखे  मीट की दुकानों के पंजीकरण 
जीएसटी की टीम ने सोरों क्षेत्र में पहुंचकर मीट की बिक्री के पंजीकरण के बारे में जानकारी ली। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितनी दुकानों का पंजीकरण मिला और कितनी का नहीं, लेकिन टीम के अधिकारियों का कहना था कि कार्रवाई पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी। 

व्यापारियों ने जताया आक्रोश
शहर में जब जीएसटी की टीम जगह जगह पहुंच रही थी और बाजार बंद हो रहे थे तो इसकी जानकारी व्यापारी नेताओं को मिली। इस पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए और लक्ष्मीगंज एवं जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया। चेतावनी दी कि किसी व्यापारी का उत्पीड़न हुआ तो आंदोलन होगा। टीम के अधिकारियों ने भरोसा दिया कि उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। 

टीम जिले में जगह जगह जागरुकता कर रही है और जरुरी दस्तावेज देख रही है। दूसरे जिले के अधिकारियों की टीम आई हुई है। जो भी कार्रवाई होगी उससे समय रहते अवगत करा दिया जाएगा--- मनोज कुमार, सहायक कमिश्रनर जीएसटी विभाग।

यह भी पढ़ें- कासगंज: नौकरी की तलाश में घर से निकले युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला 

संबंधित समाचार