प्रयागराज: अभिनेता Rajpal Yadav की शूटिंग में हंगामा, लगा ये बड़ा आरोप    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव की फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। प्रतियोगी छात्र  ने स्कूटर से टक्कर लगने पर मारपीट का आरोप लगाया। उधर प्रोडक्शन मैनेजर ने भी शूटिंग में व्यवधान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार अल्लापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें राजपाल यादव अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता व अन्य क्रू मेंबर दोपहर एक बजे के करीब बैंक रोड चौराहे पर पहुंचे। जिस सीन को शूट किया जाना था, उसमें अभिनेता को एक स्कूटर चलाना था। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चलाने के दौरान ही क्लच वायर टूट गया, जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो कर पास ही खड़े एक ई रिक्शे से जा टकराया। इससे बगल में खड़े प्रतियोगी छात्र बालाजी को भी चोट आई। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। बालाजी का आरोप है कि स्कूटर टकराने पर राजपाल यादव ने गालीगलौज की और उनके बाउंसरों ने उसे पीट दिया। सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची और स्कूटर को थाने ले गई। उधर, मौके पर जुटे छात्रों ने साथी के समर्थन में यह मांग रखी कि अभिनेता खुद माफी मांगें। इंकार करने पर थाने पहुंचकर तहरीर दी। 

ये भी पढ़ें - खबर का असर: पुलिस की मौजूदगी में पूरा हुआ सड़क निर्माण कार्य, जानें मामला 

संबंधित समाचार