विस शीतकालीन सत्र कम से कम तीन सप्ताह का हो: अजीत पवार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि नागपुर और विदर्भ के निवासियों के मुद्दों के साथ न्याय करने के लिए इस बार नागपुर विधानसभा का शीतकालीन सत्र कम से कम तीन सप्ताह का होना चाहिए इस बीच, विपक्षी दल के नेताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री सत्र के दौरान नागपुर में अगली बैठक में इस संबंध में निर्णय लेने पर सहमत हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में माफिया के हौसले बुलंद, जनता में भय: शेखावत

उल्लेखनीय कि कोरोना संकट के कारण दो वर्ष तक नागपुर शीतकालीन सत्र नहीं हो सका था। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक मंगलवार को विधान भवन में हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह साल मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम के मद्देनजर महत्वपूर्ण वर्ष है।

महाराष्ट्र के लोगों का मानना है कि इसे भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए। इसके लिए महा विकास अघाड़ी सरकार ने बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया है। मराठवाड़ा को महाराष्ट्र के नागरिकों, सभी दलों के नेताओं के साथ मनाया जाना चाहिए, मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का अमृत महोत्सव वर्ष और मराठवाड़ा मुक्ति के संघर्ष को नई पीढ़ी तक ले जाना चाहिए। पवार ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में मांग की कि सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो ताकि विधानमंडल के सदस्य सदन के कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले सकें। 

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में नेकां की सरकार बनने पर पीएसए निरस्त करेंगे: उमर अब्दुल्ला

 

संबंधित समाचार