हरदोई: पूर्व विधायक को सजा कराने पर कोर्ट ने एसपी और डीएम को सराहा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले में थाना अतरौली क्षेत्र के सात आरोपितों को अभियोजन पक्ष सशक्त पैरवी के जरिए सजा कराने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 1 सत्यदेव गुप्ता ने एसपी व डीएम को सराहा। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना अतरौली क्षेत्र के निवासी पूर्व विधायक  सत्यनारायण संतू समेत सात आरोपितों को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एम पी एमएलए कोर्ट सत्य देव गुप्ता ने सजा सुनाई थी। 

इस मामले में अभियोजन पक्ष की जोरदार ढंग से पैरवी को लेकर एसपी व डी एम की कार्यशैली को सराहा गया। बताते चलें की थाना अतरौली क्षेत्र में एक महिला को अगवा करके उसके साथ गैंग रेप किया गया था ।जिसमें न्यायालय ने सभी आरोपियों को सजा सुनाई थी एसपी ने बताया कि बेहतर पैरवी के लिए न्यायालय ने उन्हें सराहा।

ये भी पढ़ें -  जौनपुर: नवसृजित नगर पंचायत के विकास को शासन ने जारी की पहली किस्त

संबंधित समाचार