लखीमपुर-खीरी: संकटा देवी चौकी से फरार हुआ हमले का आरोपी, बचाव में जुटे अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, नहीं लगा सुराग  

लखीमपुर-खीरी,अमृत विचार। अधिवक्ता की कार में ईंट मारकर हमला करने वाले आरोपी को घटना के दिन ही संकटा देवी पुलिस ने दबोच लिया था। पुलिस उसे चौकी पर बैठाए हुए थी। देर शाम आरोपी ने चौकी से दौड़ लगा दी और भाग निकला। सिपाहियों को उसके भाग जाने की खबर आधे घंटे बाद मिली। आरोपी का भागते हुए फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसके बाद भी अफसर पुलिस के बचाव में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: राजापुर में हुई फायरिंग मामले में दो युवक गिरफ्तार, तमंचा बरामद

शहर के मोहल्ला महाराज नगर निवासी अधिवक्ता शरीफ अहमद की कार से मोहल्ले के ही रिश्तेदार हामिद खां गोला गोकर्णनाथ गए थे। वह दिसंबर की रात करीब 10 बजे घर वापस लौट रहे थे। कृष्णा टॉकीज के पास मोड़ पर पीछे से अज्ञात युवक ने जान से मार देने की धमकी देते हुए इंटरलॉकिंग की ईंट उखाड़ कर कार पर मार दी थी। ईंट कार के पीछे लगे शीशे पर जा लगी, जिससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

कार में सवार उनकी दो बेटियां अरीब और समरा चोटिल हो गई थी। मौके पर पहुंची संकटा देवी चौकी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। पुलिस ने सदर कोतवाली पुलिस ने अगले दिन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। पुलिस उसे चौकी पर बैठाए हुए थी। रात करीब 10रू 45 बजे आरोपी मौका पाकर चौकी से भाग खड़ा हुआ।

आरोपी का चौकी से निकलकर भागते हुए फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागे आरोपी को चौकी और कोतवाली के अभिलेखों में दाखिल नहीं किया गया था। पुलिस उसे दाखिल करती। इससे पहले ही वह चकमा देकर खिसक गया।

हालांकि आरोपी के भागने के बाद से पुलिस के हाथ पांव फूले हैं। संकटा देवी चौकी प्रभारी और सिपाही उसकी तलाश कर रहे हैं। आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सीओ सिटी संदीप सिंह का कहना है कि पुलिस चौकी से किसी आरोपी के भागे जाने की उन्हें जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: डॉक्टर की नृशंस हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

संबंधित समाचार