गौतमबुद्धनगर : शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग
अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। बीटा-2 थाना क्षेत्र में अल्फा कमर्शियल मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्फा कमर्शियल मेट्रो स्टेशन के पास एक सेंट्रो कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त, शासनादेश जारी
