मुरादाबाद : बिलारी के सराफा दंपत्ति बने बंटी-बबली, केनरा बैंक को दूसरी बार लगाया लाखों का चूना 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। बिलारी के रहने वाले एक सराफा दंपत्ति ने बंटी-बबली बनकर केनरा बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाया। एक पखवारे के भीतर केनरा बैंक ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का दूसरा मुकदमा दर्ज कराया है। सराफा कारोबारी पर आरोप है कि नकली सोने को असली बता कर वह फेक ग्राहकों को लोन दिलाता था। फिर पूरी रकम अपने व अपनी बीवी के खाते में ट्रांसफर करा लेता था।  

  • नकली सोने को असली बताकर फेक ग्राहकों को दिलाते थे लाखों का लोन
  • शाहपुर तिगरी शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी दंपति के खिलाफ केस
  • केनरा बैंक की सिविल लाइंस शाखा के प्रबंधक पूर्व में ही दर्ज करा चुके हैं मुकदमा 

मझोला थाना क्षेत्र में केनरा बैंक की शाहपुर तिगरी शाखा की प्रबंधक डा. तनु गोयल ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि स्वर्ण ऋण योजना के तहत बैंक ग्राहकों का आभूषण बंधक रख कर उन्हें लोन मुहैया कराता है। गिरवी रखने से पहले स्वर्ण की शुद्धता की जांच होती है। जांच की जिम्मेदारी बैंक द्वारा अनुमोदित सराफा की होती है। इसके बाद भी  बैंक गिरवी स्वर्ण का  आक्समिक मूल्यांकन कराता है।

29 नवंबर 2022 को स्वर्ण खातों में बंधक आभूषण की जांच कराई गई। तब पता चला कि स्वर्ण मूल्यांकनकर्ता रोहित शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी पावर हाउस के पास उदय नगर कलोनी बिलारी ने दिनेश कुमार शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी सम्भल व अपनी पत्नी शिल्पी शर्मा के अलावा सिमरन शर्मा पुत्री संजय शर्मा निवासी स्टेशन रोड उदय नगर मोहल्ला बाजार बिलारी और अंकित कुमार निवासी सिद्धार्थनगर नगर रुस्तम नगर सहसपुर बिलारी से सांठगांठ करते हुए केनरा बैंक से छल किया है।

आरोपी स्वर्ण मूल्यांकनकर्ता ने उक्त खाता धारकों के नकली आभूषण को असली बताकर उन्हें लाखों रुपये का लोन दिलाया है। उक्त सभी खाताधारकों के ऋण खाते में गिरवी स्वर्ण आभूषण नकली मिले। ऋण खातों के लेन देने की छानबीन पर पता चला कि स्वर्ण ऋण की कुछ राशि मूल्यांकनकर्ता रोहित शर्मा व उसके पत्नी के बचत खाते में जमा की गई है। खाताधारकों की सांठगांठ से सुनियोजित साजिश के तहत केनरा बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में सराफा कारोबारी व उसकी पत्नी के अलावा संबंधित खाताधारकों के खिलाफ मझोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना  प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि बिलारी के रहने वाले सराफा कारोबारी व उसकी पत्नी पर पूर्व में सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज हुआ है। केनरा बैंक की शाहपुर तिगरी शाखा की प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का दूसरा मुकदमा मझोला थाने में दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : सियासी रार में जंग का मैदान बना कोर्ट परिसर, भाजपा नेताओं के भिड़ने से अफरा-तफरी

संबंधित समाचार