रायबरेली : संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर मिला लापता युवक का रक्तरंजित शव
अमृत विचार,रायबरेली। एक दिन पहले लापता हुए युवक का शव उसके घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में मिला है ।इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला बछरावां कोतवाली क्षेत्र के गांव सेहगों पश्चिम का है। गांव के रहने वाले अतुल कुमार( 35 वर्ष) पुत्र रामदेव क्षेत्र के चुरवा बॉर्डर स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर था। जहां से वह 15 दिन पहले छुट्टी लेकर घर पर रह रहा था । मंगलवार की सुबह परिवार में किसी को बिना बताए वह अचानक कहीं चला गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका
।बुधवार की प्रातः जब परिजन सो कर उठे तो घर के सामने दरवाजे पर युवक का शव पड़ा हुआ था ।उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। उसके मुंह से खून भी निकल रहा था। युवक का शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उसके दरवाजे पर जमा हो गई । युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है ।उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है। परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है ।युवक की मौत कैसे हुई इस बारे में परिजन भी अनभिज्ञता जता रहे। मृतक के बड़े भाई अरविंद कुमार ने बताया कि अतुल मंगलवार की प्रातः घर से निकला था। उसके बाद बुधवार को उसका शव घर के दरवाजे पर मिला है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 12 घंटे से घर से लापता बच्चा रहस्यमय ढंग से टमाटर के खेत में मिला
