क्या FIFA World Cup Final के बाद संन्यास लेंगे लियोनेल मेस्सी? क्रोएिशया को हराने के बाद दिया बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

'मैं यह उपलब्धि हासिल करके बहुत खुश हूं... विश्व कप में अपना सफर फाइनल खेलकर खत्म करना बहुत खास है'

लुसैल। अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने घोषणा की है कि फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल उनका आखिरी विश्व कप मैच होगा। अर्जेंटीना ने यहां लुसैल स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गये सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराकर छठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना मोरक्को या फ्रांस में से किसी एक टीम से होगा। 

Image

लियोनेल मेस्सी ने मैच से बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, मैं यह उपलब्धि हासिल करके बहुत खुश हूं। विश्व कप में अपना सफर फाइनल खेलकर खत्म करना बहुत खास है। अगला (विश्व कप) बहुत सालों बाद होगा और मुझे नहीं लगता कि मैं तब खेल सकूंगा। यह अपने विश्व कप सफर को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। अर्जेंटीना के 35 वर्षीय कप्तान अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे हैं, जबकि डिएगो माराडोना और जेवियर मैसकरानो ने केवल चार बार शीर्ष मंच पर अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया है। मेसी क्रोएशिया के खिलाफ 34वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना के लिये सर्वाधिक गोल (11) करने वाले खिलाड़ी भी बन गये। 

Image

मेसी ने कहा, यह सब (रिकॉर्ड) अच्छे हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हम समूह का उद्देश्य हासिल कर सकें, जो सबसे खूबसूरत चीज है। हम कड़ी मेहनत करने के बाद जीत से बस एक कदम दूर हैं, और हम इस बार ऐसा करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगे। दो बार की विश्व विजेता अर्जेंटीना ने अपना पिछला फाइनल 2014 में खेला था। दूसरे फाइनलिस्ट की पुष्टि बुधवार को फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले सेमीफाइनल के बाद होगी।

ये भी पढ़ें :  FIFA WC 2022 : पेले और डिएगो माराडोना की जमात में शामिल होने से एक जीत दूर लियोनेल मेस्सी, ऐसा रहा है सफर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल