अयोध्या : कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, भट्ठी व लहन किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। थाना महाराजगंज पुलिस ने मड़ना मांझा क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली भट्ठियों व लहन को नष्ट किया।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मड़ना मांझा क्षेत्र में छापा मारकर 6 भट्ठियां व लहन नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान बरामद हुये लहन को नदी में डालकर नष्ट करा दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव ने बताया गांव में कच्ची शराब का धंधा बंद कराने का और जो लोग इससे जुड़े हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अमेठी : तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

संबंधित समाचार