अयोध्या: 835 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 182 में ही लगी बायोमेट्रिक मशीन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

11 ब्लाकों की सभी पंचायतों में लगनी थी मशीनें 

अमृत विचार, अयोध्या। कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ विकास कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए सभी पंचायतों में बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी अभी तक जिले की 835 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 182 पंचायतों में यह मशीनें लग पाईं हैं। 
 
शासन के निर्देश थे नवम्बर का वेतन बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस शीट से निकाला जाएगा पर अब तक इस पर अमल नहीं हो सका है। इनमें रोस्टर के मुताबिक, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायक के साथ अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस लगा कर उपस्थिति प्रमाणित करेंगे। विभागीय प्रगति के अनुसार अब तक मात्र 182 ग्राम पंचायतों में यह मशीनें लग पाई हैं। इसमें मया व अमानीगंज ब्लॉक में अब तक किसी भी ग्राम पंचायत में बॉयोमेट्रिक मशीन नहीं लगी हैं। 

पूराबाजार में 15 ग्राम पंचायतों में, बीकापुर व मिल्कीपुर की 30-30 ग्राम पंचायतों में, रुदौली में 50 ग्राम पंचायतों में, हैरिंग्टनगंज में 31, तारून में 12, मवई में 14, मसौधा में 18, सोहावल में 13 ग्राम पंचायतों में ही मशीन लगी है। बायोमेट्रिक मशीनें न लगाए जाने के पीछे कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही माना जा रहा है। बता दे कि अधिकतर ग्राम पंचायतों में कर्मचारी जाने के बजाए घर बैठ काम चलाते हैं यही कारण है कि शासन के इस फरमान को लेकर अभी तक यहां लापरवाही बरती जा रही है। 

इस बारे में सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जहां नहीं लगी है मशीनें वहां के कर्मचारियों का अगले माह का वेतन रोकने के लिए संबधित अधिकारियों निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर के अंत तक सभी पंचायतों में मशीनों की स्थापना हो जायेगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: यूपी में 21 हजार से ज्यादा सिपाही बनेंगे हेड कांस्टेबल

संबंधित समाचार