माफिया मुख्तार अंसारी 26 साल पुराने मामले में दोषी करार, थोड़ी देर में आएगा फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज गुरुवार को 26 साल पुराने एक मामले में दोषी करारा दिया है। इसके अलावा भीम सिंह को भी दोषी कारार किया। जानकारी के मुताबिक कोर्ट आज ही दो बजे फैसला सुनाएगी। बता दें कि 1996 में दर्ज हुआ था केस। 

साथ ही आपको यह भी बता दें कि मुख्तार अंसारी को ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट मनी लांड्रिंग के केस में इन दिनों अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार को दस दिनों के लिए जांच एजेंसी ईडी की कस्टडी में भेजा है।

 

यह भी पढ़ें:-छात्राओं को स्वावलंबी-साहसी बनाएगा मिशन साहसी: पुष्पेन्द्र वाजपेई

संबंधित समाचार