रूस के तेल रिफाइनरी में आग लगने से दो लोगों की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मास्को। रूस में एंगार्स्क शहर में एक तेल संयंत्र में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए। स्पूतनिक ने इरकुत्स्क क्षेत्र के अधिकारियों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।

 इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर इगोर कोबज़ेव ने कहा कि आग आज 2,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले एंगार्स्क पेट्रोकेमिकल कंपनी औद्योगिक संयंत्र की एक प्रसंस्करण इकाई में लगी थी। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें:- अब नहीं बनेंगी Superman Series की फिल्में! हॉलीवुड अभिनेता Henry Cavill ने दिया संकेत

संबंधित समाचार