बरेली: 2023 तक इज्जतनगर मंडल में दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सिर्फ इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती नजर आएंगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि रेल अधिकारी दावा कर रहे हैं कि साल 2023 खत्म होने से पहले शत प्रतिशत पूर्वोत्तर रेलवे की ब्राडगेज लाइनों पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, जल्द मंडल में सामान्य आईसीएफ कोचों के साथ चल रही पैसेंजर ट्रेनों को ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों से तब्दील किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों में बढ़ी चेनपुलिंग तो अवैध वेंडरों पर चला आरपीएफ का डंडा

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लगभग 90 प्रतिशत रेल मार्गों को इलेक्ट्रिक किया जा चुका है। साल 2023 के अंत तक ब्राडगेज के शत प्रतिशत रेल मार्गों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण के चलते डीजल की खपत एवं कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आई है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी एलएचबी रेकों को हेड ऑन जेनरेशन प्रणाली से युक्त किया गया है। आईसीएफ कोचों से चलाई जा रही दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी इसका प्रावधान कर दिया गया है। ट्रेनों में थ्री फेज लोकोमोटिव में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। जिससे ऊर्जा बचत में काफी मदद मिली है। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर रेल मंडल लगभग 1000 किलोमीटर में फैला हुआ है। जिसमें से मात्र 24 किलोमीटर मार्ग पीलीभीत से शाहगढ़ का विद्युतीकरण होना बाकी है।

पैसेंजर ट्रेनों की जगह ईएमयू चलने से बढ़ेगी रफ्तार
इज्जतनगर मंडल में जल्द ही ईएमयू ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि जिन छोटे मार्गों पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन आईसीएफ कोचों से किया जा रहा है। उनको तब्दील कर ईएमयू ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। जिससे न सिर्फ रफ्तार बढ़ेगी बल्कि यात्रियों के समय में भी बचत होगी। इज्जतनगर रेल मंडल में कासगंज, बरेली सिटी, काठगोदाम, लालकुआं आदि स्टेशनों से पैसेंजर ट्रेनों का मौजूदा समय में किया जा रहा है।

विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा काठगोदाम स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे के छह स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें इज्जतनगर मंडल का काठगोदाम स्टेशन भी शामिल है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि काठगोदाम स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। काठगोदाम स्टेशन का निर्माण विश्वस्तरीय स्टेशनों की तर्ज पर होने से यहां मिलने वाले सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: दांतों के इलाज के अध्ययन के लिए जरूरी है सटीक और साफ फोटोग्राफी

 

संबंधित समाचार