बरेली: दांतों के इलाज के अध्ययन के लिए जरूरी है सटीक और साफ फोटोग्राफी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में फोटोमेट्रिक्स अधिवेशन और आईडीएस के ऑर्थोडॉन्टिक विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज के दांतों के इलाज के अध्ययन के समय मरीज का रिकॉर्ड बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिसका एक जरूरी हिस्सा होता है मरीज की और उसके दांतों की फोटो। चाहें मरीज को इलाज के लिए दूसरे विभाग में भेजना हो या विभिन्न समय में दांतों की बीमारियों की स्थिति का रिकॉर्ड रखना हो, इसके लिए आवश्यक है एक सही कैमरे से सही तस्वीर लेना।

ये भी पढ़ें- बरेली: निक्षय दिवस पर 10 फीसदी मरीजों की होगी बलगम की जांच

ऋषिकेश के सीमा डेंटल कॉलेज के प्रो. डा. तरुण शर्मा ने सभी डॉक्टर्स को अच्छी फोटोग्राफी की महत्ता बताई तथा अच्छे कैमरे की पहचान और अच्छी फोटो कैसे खींचे, इसकी तकनीकी बारीकियों के बारे में जानकारी भी दी। एक कार्यशाला में इसका प्रशिक्षण भी दिया।

इस दौरान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल और प्रति कुलपति डा. किरण अग्रवाल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के आयोजन में आईडीएस के प्रधानाध्यापक डा. सत्यजीत नायक, विभागाध्यक्ष डा. प्रीति भट्टाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आईडीएस के प्रशासनिक अधिकारी सीएस कांडपाल ने किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: ’पेंशन अदालत’ का आयोजन, इन समस्याओं का हुआ निस्तारण

 

संबंधित समाचार