बरेली: निक्षय दिवस पर 10 फीसदी मरीजों की होगी बलगम की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से हर माह की 15 तारीख को प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। गुरुवार को जिला अस्पताल सहित जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में निक्षय दिवस का आरंभ हुआ। सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने जिला अस्पताल में निक्षय दिवस का आरंभ करते हुए टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के सभी को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: ’पेंशन अदालत’ का आयोजन, इन समस्याओं का हुआ निस्तारण

सीएमओ ने बताया कि भारत, विश्व के 20 फीसदी रोगियों के साथ सबसे अधिक टीबी ग्रसित व्यक्तियों का देश है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश को 5.5 लाख मरीजों की अधिसूचना का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही हर माह की 15 तारीख को सभी पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख लोगों में 320 टीबी के मरीज होते हैं। हमारा लक्ष्य है की वर्ष 2025 तक यह संख्या 44 हो जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करना और जल्द से जल्द उनमें टीबी की पहचान करना है।

2000 लोगों की होगी बलगम की जांच
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. केके मिश्रा ने बताया कि एक साल में एक लाख की आबादी में 2000 बलगम की जांच होने का लक्ष्य रखा गया है। निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम जांच सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि निक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर टीबी के बारे में और दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक कर चुकी हैं। इस मौके पर अपर निदेशक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मेघ सिंह, डिप्टी डीटीओ डा. अमित कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम समन्वयक निखिल बंसल एवं पीपीएम समन्वयक विजय कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीबीगंज, तिलियापुर और पिपरिया का भ्रमण किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: यातायात माह में हुए सबसे ज्यादा हादसे, 111 दुर्घटनाओं में 46 की मौत 83 घायल

 

संबंधित समाचार