कानपुर, अयोध्या व बरेली मंडल का सेमीफाइनल में प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष वॉलीबाल प्रतियोगिता

अमृत विचार, अयोध्या। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता का गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। प्र​तियोगिता खेल निदेशालय के तत्वावधान में 13 से चल रही है जो 16 दिसम्बर को समाप्त होगी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को छह क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। 

क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि कानपुर मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को तीन सेट में  25-19, 25-23, 25-16 से पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं अयोध्या मण्डल ने मुरादाबाद मण्डल को तीन सेट में  25-12, 25-20, 25-12 से, बरेली मण्डल ने अलीगढ़ मण्डल को 3-2 सेट में  25-22, 20-25, 22-25, 25-19, 15-13  से पराजित किया। सहारनपुर मण्डल ने मेरठ मण्डल को 3-2 सेट में  16-25, 14-25, 25-19, 25-10, 15-08  से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं गुरुवार को ही पहला सेमीफाइनल मैच कानपुर मण्डल और बरेली मण्डल के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच अयोध्या मण्डल और सहारनपुर मण्डल के बीच खेला गया।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने देवा सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण

संबंधित समाचार