सभी पुलिस कमिश्नर एडीजी लॉ आर्डर को अवगत करायें सूचनायें , डीजीपी का आदेश जारी
अमृत विचार लखनऊ। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर पुलिस महकमें ने बड़ा कदम उठाया है। अब जिन जिलों मे कमिश्नरेट प्रणाली लागू है वहां के कमिश्नर हर छोटी बड़ी घटना के बारे में एडीजी लॉ आर्डर प्रशांत कुमार को सूचित करेंगे। इस संबंध में गुरूवार को डीजीपी डीएस चौहान ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से मानना होगा। इसके साथ ही डीजीपी ने अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को सक्रियता बढ़ाने का भी आदेश दिया है। जिलों में पेट्रोलिंग का समय बढ़ाने के लिए कहा गया है। बता दें कि अभी तक कमिश्नरेट वाले जिलों के पुलिस कमिश्नर सूचना देने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी। लेकिन अब सख्ती दिखाते हुए डीजीपी ने आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े:- लखनऊ: गुडंबा सर्राफा व्यापारी लूटकांड के जल्द खुलासे की मांग, डीसीपी उत्तरी से मिले व्यापारी
