बिहार में शराबबंदी सिर्फ मजाक!, 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि रहीमापुर गांव के निकट रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक और पिकअप वैन का पीछा किया।

पुलिस को देखते ही ट्रक और पिकअप वैन पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। दोनों वाहनों की तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।

सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 08 लाख रुपए है। मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि सारण (बिहार) में ज़हरीली शराब पीने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।

इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, जहरीली शराब से तो देशभर में लोग मरते हैं...जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही...उदाहरण सामने है।

ये भी पढ़ें : CUET 2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच, NEET-UG 7 मई को होगी : NTA

संबंधित समाचार