फीफा वर्ल्ड कप में फिल्म पठान को प्रमोट करेंगे शाहरुख खान, बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा असर
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को फीफा वर्ल्ड कप में प्रमोट करेंगे। शाहरुख खान कतर में चल रहे फीफा विश्व कप के फाइनल में अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने वाले हैं। इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने वीडियो शेयर कर दी है।
Field par Messi aur Mbappe… studio mein @WayneRooney aur main… #Pathaan!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 15, 2022
18 Dec ki shaam hogi shaandaar!
Dekhiye #FIFAWorldCup Final mere saath, LIVE on @JioCinema & @Sports18 pic.twitter.com/KP8dANSOra
https://www.instagram.com/p/Ckcl1pmIVFv/
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा,'स्टूडियो में मैं #पठान! 18 दिसंबर की शाम होगी शानदार! देखिए #फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेरे साथ, @ऑफिसिलयजियोसिनेमाऔर @स्पोटर्स 18.ऑफिसियल पर लाइव'। गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान में शाहरूख खान,जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका है।।”फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
#ShahRukhKhan to promote #Pathaan during #FIFAWorldCup final! 🔥 #WorldcupQatar2022 #BesharamRang pic.twitter.com/sN6EHaB2xF
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 13, 2022
पठान को मिलेगा बॉक्स ऑफिस पर फायदा
अगर शाहरुख फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर पठान को प्रमोट करेंगे तो मूवी का फायदा होगा। मास ऑडियंस तक इसकी रीच बढ़ेगी। फिल्म की ब्रांडिंग के साथ इसकी पहुंच पर असर दिखेगा। यकीनन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में उछाल नजर आएगा।
ये भी पढ़ें : धारावाहिक में जाट राजा सूरजमल के चित्रण पर सांसद ने जताई आपत्ति, प्रसारण रोकने की मांग
