धारावाहिक में जाट राजा सूरजमल के चित्रण पर सांसद ने जताई आपत्ति, प्रसारण रोकने की मांग
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को राजस्थान के एक सांसद ने छोटे पर्दे पर एक धारावाहिक में जाट राजा सूरजमल का गलत तरह से चित्रण किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इसका प्रसारण रोकने की मांग की।
ये भी पढ़ें:-SC में शीतकालीन अवकाश के दौरान कोई वेकेशन बेंच नहीं होगी : CJI चंद्रचूड़
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने शून्यकाल में कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्मों और धारावाहिकों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का चलन बन गया है और ऐसा ही एक चैनल पर प्रसारित धारावाहिक 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में किया गया है।
हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इस धारावाहिक में राजस्थान के वीर जाट राजा सूरज मल के इतिहास को गलत तरह से पेश किया गया है और उनका गलत चित्रण किया गया है। बेनीवाल ने कहा कि इससे पहले पानीपत फिल्म में भी ऐसा किया गया था और बाद में सरकार के हस्तक्षेप से रास्ता निकाला गया।
रालोपा सांसद ने मांग की कि पुण्यश्लोक अहिल्याबाई के निर्माता-निर्देशकों पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए, धारावाहिक का प्रसारण बंद होना चाहिए और राजा सूरजमल से संबंधित एपिसोड को सभी प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में एक टीचर ने 5वीं क्लास की छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंका, हालत गंभीर
