सीतापुर में छात्राओं का स्कूल में नमाज पढ़ते Video viral ,डीएम ने दिए जांच के आदेश
सीतापुर, अमृत विचार। जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिसवां में नमाज पढ़ते हुए छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला सह मंत्री आयुष मिश्रा ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता आयुष मिश्रा ने यह वीडियो जिलाधिकारी सीतापुर, यूपी पुलिस एवं सूबे के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कार्यवाही करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर डीएम ने जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
हालाँकि इसको लेकर जब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि यह वीडियो मेरे विद्यालय का नहीं है। मेरे विद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा मैं लगभग 22 साल से इस विद्यालय में हूं। कभी ऐसी बात नहीं हुई है। सभी समुदाय के बच्चे यहां विद्यालय में पढ़ते हैं। वीडियो को लेकर उन्होंने साफ-साफ इंकार कर दिया है।
कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्या ने लिखित रूप से दिया है कि यह वीडियो उनके विद्यालय का नहीँ है।
ये भी पढ़ें - ओडीओपी में शामिल होगा बलिया का सत्तू, परिवहन मंत्री के प्रयास से मिली सफलता
