शाहजहांपुरः चोरी के आरोपी ने थाने में लगाई आग, एसओ-संतरी निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अस्पताल से लखनऊ रेफर, आईजी व एसपी ने हवालात का किया निरीक्षण 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जीआरपी थाने की हवालात में बंद मोबाइल चोरी के आरोपी रहमान उर्फ फूल ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में आरोपी को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूचना पर आनन फानन आईजी सत्येंद्र कुमार सिंह व जीआरपी एसपी पूजा यादव, सीओ रिषीकेश यादव थाने पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बच्चों में कुपोषण खत्म करने को जागरूकता जरूरी- डॉ. सौरभ मिश्रा

एसपी ने बताया कि इस मामले में एसओ और संतरी को निलंबित कर दिया गया है।लखीमपुर खीरी जिले के गांव नीमगांव निवासी नितिन कुमार का 14 दिसंबर की रात में टिकट घर के पास से मोबाइल चोरी हो गया था। उसने जीआरपी थाने पर तहरीर दी थी। दरोगा ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे, जिसमें उसका मोबाइल चुराते कैमरे में आरोपी दिखाई दिया था।

पुलिस ने गुरुवार सुबह नौ बजे चोरी के मोबाइल समेत अभियुक्त रहमान उर्फ फूल निवासी खलील गर्वी कोतवाली को सरकुलेटिंग एरिया से पकड़ा था। थाना प्रभारी राम सहाय ने पूछतांछ के बाद शाम को हवालात में डाल दिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को शुक्रवार की सुबह चार बजे शौच के लिए संतरी सिपाही आत्म प्रकाश थाना परिसर में शौचालय ले गया और वापस लाकर हवालात में बंद कर दिया।

करीब आधे घंटे बाद अभियुक्त ने अपनी शर्ट में आग लगा ली। जब उसके दोनों हाथ जलने लगे तो अभियुक्त चिल्लाया। संतरी और अन्य सिपाहियों ने देखा कि उसके शरीर में आग लगी हुई है। इससे जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया।

आनन फानन आरोपी को हवालात से निकाला गया। आरोपी के दोनों हाथ व सीना झुलसा देख मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के अनुसार 35 प्रतिशत जला है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती 

संबंधित समाचार