अयोध्या :परियोजना प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई दक्षता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। जेबी अकादमी में आयोजित विज्ञान, वाणिज्य व मानविकी वर्ग की परियोजना प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विविध विषयों पर परियोजना और सक्रिय प्रतिरूपों का प्रदर्शन कर अपनी दक्षता दिखाई। प्रदर्शनी में दैनिक जीवन में रसायन, गति के सिद्धांत, जैव विविधता, कोविड प्रबंधन, स्टार्ट अप इंडिया आकर्षण का केंद्र रहे।

जेबीएनएस समिति की निदेशक मंजुला झुनझुनवाला ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर रचनात्मक प्रस्तुतियों के लिए छात्रों की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी वर्ग के छात्रों ने अपने-अपने विषयों पर परियोजना व प्रतिरूप प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर  वरिष्ठ समन्वयक केके मिश्र, प्रदर्शनी समन्वयक आशा तिवारी, आदित्य सिंह और प्राची सिंह समेत संबंधित विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : 14 हेडमास्टर का रोका गया वेतन, मचा हड़कंप

 

संबंधित समाचार