मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, पूछा- भारत कब करेगा ‘चाइना पे चर्चा’?

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को इस बात पर हैरानी जताई कि चीन देश के भीतर घुस आया है और सीमा पर रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों में निर्माण कार्य कर रहा है लेकिन सरकार इस बारे में चर्चा कराने को तैयार नहीं है। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी देश को बताएं...वो अपना 'जयचंद' वाला चरित्र कब छोड़ेंगे ? सेना पर बयान को लेकर BJP का कांग्रेस पर निशाना 

खड़गे ने कहा कि पूर्वोत्तर की सीमा पर रणनीतिक महत्व के इलाकों में चीन जिस तरह से अपनी गतिविधियां चला रहा है वह देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और सरकार को इस बारे में देश के साथ विचार विमर्श करना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया "जम्फेरि रिज' तक चीन का ढांचागत निर्माण का कार्य भारत के रणनीतिक 'सिलीगुड़ी कॉरिडोर' को खतरे में डाल रहा है - पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। नरेंद्र मोदी जी, देश में कब होगी. . चीन पर पर चर्चा।"

ये भी पढ़ें- मेघालय हाई कोर्ट का अवैध कोयला संयंत्रों को बंद करने का आदेश

संबंधित समाचार