मेरठ: ऋषिकेश घूमकर लौट रहे स्टूडेंट्स की कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी, एक छात्र की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खडौ़ली गांव के सामने शनिवार को ऋषिकेश से घूमकर दिल्ली लौट रहे छात्र-छात्राओं की कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि, एक छात्र और दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में रोष

दो दिन पहले हरिद्वार और ऋषिकेश गए थे घूमने
पुलिस के अनुसार दिव्यांश कुशवाहा पुत्र मनोज सिंह, निहारिका त्रिपाठी, ऋषभ निवासी मध्य प्रदेश व राजस्थान के बीकानेर निवासी खुशी जैन दो दिन पहले हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने गए थे। शनिवार को सभी कार में सवार होकर दिल्ली लौट रहे थे। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खडौ़ली गांव के सामने पहुंचते ही कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। 

एक छात्र की मौत, तीन घायल
हादसे में 26 वर्षीय छात्र दिव्यांश कुशवाहा निवासी न्यू गांधी कॉलोनी थाना कोतवाली सिटी, जिला मुरैना मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक छात्र और दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छात्रा खुशी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें, मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर ट्रक का सुराग हासिल करने में जुट गई है। 

आईएएस की दिल्ली में रहकर कर रहे तैयारी
तीनों छात्र और छात्रा दिल्ली के रमेश नगर में किराए पर रहकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही आईएएस की तैयारी भी कर रहे है। चारों एक ही साथ पढ़ते हैं। दो दिन पहले चारों कार से हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने के लिए गए थे। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- मेरठ: अवैध तरीके से चल रही आठ एंबुलेंस सीज, निकाय चुनाव के लिए शराब तस्करी में उपयोग होने का शक

संबंधित समाचार