मेरठ: अवैध तरीके से चल रही आठ एंबुलेंस सीज, निकाय चुनाव के लिए शराब तस्करी में उपयोग होने का शक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मेडिकल कॉलेज में अवैध तरीके से चल रही आठ एंबुलेंस को पुलिस ने सीज कर दिया। सभी एंबुलेंस को पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है। पुलिस को शक है कि एंबुलेंस के जरिए निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के यहां शराब तस्करी में इनका इस्तेमाल हो रहा था। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: ऋषिकेश घूमकर लौट रहे स्टूडेंट्स की कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी, एक छात्र की मौत, तीन घायल

अवैध तरीके से चल रही थी एंबुलेंस
मेडिकल कॉलेज में अवैध तरीके से आठ एंबुलेंस चल रही थी। शनिवार को पुलिस ने एक एक कर आठ एंबुलेंस को सीज कर दिया। दिनभर अन्य एंबुलेंस को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान से एंबुलेंस चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस अभियान के बाद मरीजों को समय से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। 

मरीज की आड़ में शराब की तस्करी
चुनाव नजदीक आते ही शराब की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए नए नए तरीके इजाद करते हैं। कुछ, समय से एंबुलेंस में शराब तस्करी के मामले सामने आए हैं। पुलिस को सीज की गई एंबुलेंस से भी शराब तस्करी की सूचना मिली। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि जांच की जा रही है। एंबुलेंस अवैध तरीके से चलाई जा रही थी। इन एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने की भी सूचना मिली है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में रोष

संबंधित समाचार