अयोध्या: पत्नी खफा होकर चली गई तो पति ने फंदा लगाकर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, मवई, अयोध्या। जिले के मवई थाना क्षेत्र में एक गांव में पत्नी के नाराज होकर चले जाने से आहत उसके पति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। थाना मवई के अंतर्गत ग्राम द्वारिकापुर में शनिवार को प्रातः एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि द्वारिकापुर के स्वर्गीय राजा राम के लड़के नकछेद रावत 40 वर्ष ने घर के अंदर रखे बांस के बड़ेर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों के मुताबिक उसकी पत्नी शुक्रवार को नाराज होकर कहीं चली गयी थी।

इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मेरठ: ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करके ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में लगी गोली

 

संबंधित समाचार