वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं ने डाले वोट, कल आएगा परिणाम
वाराणसी, अमृत विचार। सेंट्रल बार एसोसिएशन के नये सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। कुल 6255 मतदाताओं में से 4438 ने मतदान में भाग लिया। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना सेंट्रल बार सभागार में शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम आने के आसार हैं।
जानकारी के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर सीधा और महामंत्री पद पर एकतरफा संघर्ष बताया जा रहा है। इस चुनाव में प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष और महामंत्री समेत 20 पदों के लिए 66 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा।
सिविल कोर्ट परिसर से मतदान स्थल सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन की ओर जाने के लिए बैरीकेडिंग की गई थी। भूतल और प्रथम तल पर मतदान हुआ। मतपत्र देने के लिए 16 टेबल और वोटिंग लिए 110 बूथ बनाए गए थे।
ये भी पढ़ें - बहराइच: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना
