शाहजहांपुर: धोखाधड़ी कर चेकबुक से रुपये निकालने वाले गैंग का खुलासा, युवती सहित चार लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पकड़े गए लोगों के पास से 20 हजार की नगदी, मोबाइल और लग्जरी कार बरामद

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव नगरिया बुजुर्ग निवासी रिटायर स्वास्थ्य कर्मी उमा देवी के खाते से चेकबुक के जरिये सात लाख, सत्तर हजार रुपये हड़पने के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। बैंक के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी भतीजी व एक अन्य के साथ मिलकर रिटायर स्वास्थ्य कर्मी के रुपये हड़पे थे। इस मामले में चार लागों को पकड़ा गया है।  पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन ,आईटेन गाडी भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सपा नेता विनय अग्रवाल हुए भाजपाई, समर्थकों में उत्साह

प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने घटना का अनावरण करते हुए चेकबुक पर फर्जी हस्ताक्षर पर रुपये निकालने वाले करन निवासी मोहल्ला गाधी नगर, शिवराम निवासी गांव रुस्तमपुर चक, दीपक व सुशमी पुत्री पप्पू निवासी मोहल्ला अम्बेडकरनगर को हाईवे पर गंगा मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए लोगों के कब्जे से 20 हजार रुपये , तीन मोबाइल फोन, एक आई टेन गाडी बरामद कर ली पूछताछ पर बताया शिवराम बैंक में चपरासी का काम करता है और करन बैंक में सफाई कर्मचारी है, इन दोनों ने मिलकर उमा देवी के खाते से चेक द्वारा रुपये निकालने की योजना बनाई। शिवराम ने बताया कि उमा देवी के खाते में मोबाइल नंबर एक्टीवेट नही है और इसकी चेकबुक बैंक में ही पडी है, यदि इसके खाते से थोड़ी-थोडी रकम चेक द्वारा निकाली जाए तो इसके पास मेसेज नही जाएगा और रुपये निकालने का पता भी नही चलेगा।

शिवराम ने बैंक से चैकबुक निकाल कर करन को दी और खाते का बेलेंस व पुरानी विदड्राल फार्म में उमा देवी के हस्ताक्षर दिखाए, जिस पर करन ने उमा देवी के हस्ताक्षर करने का अभ्यास किया और अलग अलग तारीखों के अलग अलग चेक भर कर दीपक को दिए, दीपक ने एक चेक स्वंय भुगतान कराया और बाद में किसी को शक ना हो तो बाकी चेक अपनी भतीजी सुशमा से अलग अलग तारीखों में कुल सात लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए और आपस में बांट लिए। निकाले हुए रुपये मौज मस्ती में खर्च कर दिए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

संबंधित समाचार