शाहजहांपुर: सपा नेता विनय अग्रवाल हुए भाजपाई, समर्थकों में उत्साह
अमृत विचार, शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के नेता विनय अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से समर्थकों में उत्साह है और लखनऊ से लौटते समय लोगों ने आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले वह सपा से सदर सीट के लिए टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने के बाद भी वह साइकिल पर सवार रहे। सपा में लगातार उपेक्षा के कारण वह असंतुष्ट चल रहे थे। शुक्रवार को आखिर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली।
पश्चात बताया कि उन्होंने भाजपा बृज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और प्रदेश सरकार के मंत्री महेश गुप्ता ने उन्होंने बीजेपी झंडा देकर देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ सपा के अंकुर कटियार, ज्ञानेंद्र यादव, विजय प्रताप सिंह, सुनील अग्रवाल, विकेश अग्रवाल, रितिक भारद्वाज, वैभव कटिहार, दिलीप गुप्ता आदि अनेक समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
माना जा रहा है कि नगर निगम चुनाव में वह भाजपा से मेयर पद की दावेदारी ठोंक सकते हैं। इस बाबत एक सवाल के जवाब में विनय अग्रवाल ने कहा है कि वह अब भाजपा के सिपाही हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। भाजपा संगठन से जो निर्देश मिलेंगे, वह उनका शत प्रतिशत पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुरः चोरी के आरोपी ने थाने में लगाई आग, एसओ-संतरी निलंबित
