बरेली: कुदेशिया फाटक पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ियों के लोगों ने दिया डीएम को शिकायती पत्र, की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के कुदेशिया फाटक पुल के नीचे रह रहे लोहारों के परिवार को नगर निगम की टीम द्वारा हटाया गया। इस पर उन्होंने बताया कि हम पिछले 50 सालों से रह रहे हैं और यहां पर लोहार का काम करके अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं। वहीं नगर निगम की टीम ने उनको चेतावनी देकर हटा दिया था।

सोवमार को इसी संबंध में 30 से 40 परिवार के लोगों ने बरेली के डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कहा कि हमको रहने की व्यवस्था कर दी जाए। जिससे हम भी अपने बच्चों का पालन पोषण व शिक्षा देकर उनका भविष्य बना सकें। 

ये भी पढ़ें : बरेली: व्यापारियों को लगा झटका, दोहना मालगोदाम अधर में लटका

संबंधित समाचार