'हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार' : PM Modi पर बिलावल की टिप्पणी को लेकर गोवा के पर्यटन मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को लेकर गोवा के पर्यटन मंत्री ने कहा है, यह 'हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार' जैसा है। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी भारत को विश्व महाशक्ति के रूप में उसके हक के तौर पर पदस्थापित करने के लिए विशाल ताकत की तरह आगे बढ़ रहे हैं।

गोवा के पर्यटन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन खुंटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के जवाब में हिंदी की कहावत इस्तेमाल करते हुए कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार।

बिलावल भुट्टो के इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है और भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। 

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने ट्वीट किया,  बिलावल भुट्टो की टिप्पणी, ‘हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार’ जैसी ही है । हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विश्व महाशक्ति के रूप में उसके हक के तौर पर पदस्थापित करने के लिए विशाल ताकत की तरह आगे बढ़ रहे हैं। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला करने के बाद की थी।

ये भी पढ़ें : UNSC में PM मोदी पर बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी, भारत में बवाल... दी कड़ी प्रतिक्रिया

संबंधित समाचार