बरेली: नाले में गिरकर बच्ची की मौत, नानी के घर घूमने के लिए आई थी मासूम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कच्चे मकान के बाहर बने नाले में गिरकर बच्ची की मौत हुई है। बच्ची घर से बाहर खेलने के लिए नाला पार कर रही थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुदेशिया फाटक पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ियों के लोगों ने दिया डीएम को शिकायती पत्र, की ये मांग

इसी दौरान ये हादसा हुआ। घरवालों ने बच्ची को जब तक नाले से बाहर निकाला, तब तलक बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची अपनी नानी के घर घूमने के लिए आई थी। कहा जा रहा है कि नाले के अंदर 5 फीट से ज्यादा पानी है और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है।

ये भी पढ़ें- बरेली: व्यापारियों को लगा झटका, दोहना मालगोदाम अधर में लटका

संबंधित समाचार