FIFA World Cup 2022 : 'वर्ल्ड चैंपियन, आपने इतने सालों में कितना झेला', Lionel Messi की Wife का इमोशनल पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात दी और करीब 36 साल के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता

नई दिल्ली। 35 साल के लियोनेल मेस्सी ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात दी और करीब 36 साल के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता। साथ ही वर्ल्ड चैम्पिन लियोनेल मेस्सी ने परिवार के साथ स्टेडियम में जश्न मनाया। 

https://www.instagram.com/p/CmUq52sqdDq/?hl=en

Image

Image

मेस्सी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो (Antonela Roccuzzo)और तीनों बच्चे एक साथ स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए जमकर झूमे। अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Image

तस्वीरों में मेस्सी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो को भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चूमते हुए देखा जा रहा है और एंटोनेला ने मेसी के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है। 

Image

मेसी की पत्नी एंटोनेला ने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, 'वर्ल्ड चैंपियन मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे शुरू करूं, हमें तुम पर बहुत गर्व है। आपसे मैंने सीखा कि हार नहीं माननी चाहिए और अंत तक संघर्ष करना चाहिए। इसके लिए आपका धन्यवाद। अब आप वर्ल्ड चैंपियन हैं और हम जानते हैं कि आपने इतने सालों में कितना झेला, चलो अर्जेंटीना चलें।

https://www.instagram.com/p/CmUpepQKKck/?hl=en

2017 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि लियोनेल मेसी और एंटोनेला बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे। दोनों पांच साल की उम्र में एक दूसरे से मिले थे। उन्होंने साल 2017 में एक दूसरे से शादी रचाई थी।

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना पहुंचे वर्ल्ड चैम्पियन Lionel Messi, सड़कों पर उमड़ा हुजूम...VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

 

संबंधित समाचार