वाराणसी : 'अग्निवीर' बनाने का झांसा देकर करता था ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर स्पेशल टास्क ने वाराणसी के रेस्टोरेंट से नेपाली कुक को किया गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ/ वाराणसी। भारतीय थल सेना में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के नेपाली युवक को स्पेशल टास्क ने मंगलवार की रात वाराणसी से गिरफ्तार किया है। आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर स्पेशल टास्क ने नेपाली कुक की गिरफ्तारी की है।

जालसाज की पहचान नेपाल के क्याक्मी निवासी वेल नारायण मानेंधर के तौर पर हुई है। जालसाज के पास नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र के अलावा 17 हजार की  नेपाली करेंसी, 800 रुपए भारतीय करेंसी, 2 आधार कार्ड और 1 मोबाइल बरामद हुए हैं। वह वाराणसी के कैंट क्षेत्र में नमस्ते रेस्टोरेंट में कुक था।

यूपी स्पेशल टास्क की वाराणसी ईकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह के मुताबिक, वाराणसी और इसके आसपास के जनपदों में अग्निवीर भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने का इनपुट आर्मी इंटेलिजेंस से मिला था। इसके बाद स्पेशल टास्क की वाराणसी ईकाई को अभिसूचना संकलन और कार्यवाही के आदेश दिए गए।

पड़ताल में एक सच उजागर हुआ है बीते 16 नवम्बर से छह दिसम्बर तक वाराणसी के छावनी क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी। इस भर्ती में असफल हुए कुछ अभ्यार्थियों को पास कराने का झांसा देते हुए जालसाजों ने सभी से तीन-तीन लाख रुपये हड़पे थे।

इनपुट के आधार पर आर्मी इंटेजिलेंस को पता चला कि अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य द्वारा असफल अभ्याथियों को छावनी क्षेत्र के शहीद पार्क में मेडिकल के नाम पर बुलाया गया है। सूचना पर स्पेशल टास्क टीम ने दबिश देकर वेल नारायण मानेंधर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-अनिश्चित कालीन धरना: बीबीएयू में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार