अयोध्या : अब पंचकोसी परिक्रमा मार्ग बनेगा धर्मपथ, मिलेंगी कई सुविधाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रामपथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ के कार्यों में भी आई तेजी

अमृत विचार, अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को वैदिक नगरी के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना धरातल पर दिखने लगी है। राम मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए योगी सरकार की ओर से रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ का चौड़ीकरण कराने का कार्य तेजी से चल रहा है।

इन तीनों पथों के अलावा धर्म पथ (पंचकोसी परिक्रमा मार्ग) को आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने की कार्ययोजना है। इन सभी पथों पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने, शौचालय व पानी की समुचित व्यवस्था होगी। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या की पौराणिकता का अहसास कराया जा सके, इसके लिए शासन स्तर से कई योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।

 रामनगरी की पौराणिकता को सहेजने के साथ अयोध्या की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सभी प्रमुख मार्गों को फसाड के रूप में बनाए जाने का कार्य किया जाना है। इस योजना में हेरिटेज कल्चर को भी समाहित किया गया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का कार्य मार्च तक पूरा कराने का लक्ष्य है, जबकि राम पथ निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। जनवरी के पहले सप्ताह तक चौड़ीकरण का कार्य पूरा किए जाने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को धर्म पथ के रूप में विकसित करने की योजना है।

 रामपथ निर्माण  के लिए लगी हैं 10 टीमें

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि वर्तमान में राम पथ निर्माण के लिए लगभग 10 टीमें लगाई गई हैं। अधिकारी घर-घर जाकर कार्य को तेजी के साथ पूरा कराने में जुटे हैं। पर्यटकों व श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद  को देखते हुए अयोध्या को यात्री सुविधाओं के अनुकूल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। परिवहन तंत्र को मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट का निर्माण भी तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : पेड़ों को बचाते हुए कराया जाए रामपथ पर चौड़ीकरण : गौरव

संबंधित समाचार