अयोध्या : पेड़ों को बचाते हुए कराया जाए रामपथ पर चौड़ीकरण : गौरव
मण्डलायुक्त ने डीएम व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ किया रामपथ चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण
अमृत विचार, अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मंगलवार को सरकिट हाउस से सआदतगंज हनुमानगढ़ी तक रामपथ चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि रामपथ चौड़ीकरण में हरे पेड़ों को यथासंभव बचाया जाये। उन्होंने चौड़ीकरण कार्य को बेहतर एवं सुंदर ढंग से कराये जाने के सम्बंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सआदतगंज से नयाघाट तक रामपथ के चौड़ीकरण व सौन्द्रयीकरण कार्य में लगे सभी अधिकारियों व टीमों को पथ सम्बन्धी समस्त कार्यों को पूर्ण मनायोग से प्राथमिकता पर और तीव्र गति से कराये जाने के भी निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त के साथ निरीक्षण में जिलाधिकारी नितीश कुमार के अलावा उप जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, वन विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : साहब! इतना मुआवजा तो दें कि हम घर बना सकें
