लखनऊ : सरकारी जमीन से एलडीए ने हटाया अवैध कब्जा
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनी झुग्गी-झोपड़ियों के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को लखनऊ प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से 100 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया था। बीते कुछ दिनों से राजधानी में सरकारी जमीन को कब्जामुक्त किया जा रहा है। मंगलवार को मडियांव इलाके में अभियान के तहत सैड़कों लोगों को हटाया गया।
सूत्रों की मानें तो, राजधानी में छोटे - बड़े 50 से ज्यादा जगहों पर मलिन बस्ती बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। तमाम लोग ऐसे भी है जो कि मलिन बस्तियों में जगह देने के नाम पर लोगों से धन उगाही भी करते हैं। वह तीनल हजार रुपये से पांच हजार रुपए की वसूली करते है। जब यह शिकायत शासन स्तर पर पहुंची तो उसके बाद प्राधिकरण हरकत में आया। फिर एलडीए , नगर निगम और पुलिस प्रशासन के लोगों के संयुक्त अभियान से मलिन बस्तियों को हटाने का काम शुरू किया गया है।
बता दें कि अभी तक करीब 300 से ज्यादा लोगों से अवैध कब्जा हटाया जा चुका है। राजधानी में अवैध कब्जा करने वालों में 10 हजार से ज्यादा परिवार ऐसे हैं। जो नाले से लेकर नजूल की जमीन तक पर कब्जा बनाए हुए हैं। हालांकि, कहीं न कहीं इसका विरोध भी शुरू हो चुका है। तो वहीं शहर के तमाम संगठन इसके खिलाफ है। संगठनों का कहना है कि, गरीबों को रहने के लिए पहले सरकार की तरफ से जगह मुहैया करानी चाहिए उसके बाद अगर अभियान चलाया जाता तो ठीक होता। ठंड में लोगों के पास इस अभियान के बाद रहने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : अब पंचकोसी परिक्रमा मार्ग बनेगा धर्मपथ, मिलेंगी कई सुविधाएं
